Site icon Rajniti.Online

घुटने से खून बहता रहा, टीम के लिए खेलते रहे वॉटसन

WATSON PLAY FOR TEAM

आईपीएल का फाइनल मुकाबला, चेन्नई और मुंबई के बीच जीत के लिए जोर आजमाइश चल रही थी. बेहद कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों बराबरी पर थीं. ऐसे में वॉटसन क्रीज पर डटे थे. जीत किसकी होगी किसी को पता नहीं था लेकिन वॉटसन विकेट जीत हार तय करने वाला था. ऐसे में वॉटसन घुटने से बहते खून के साथ टीम के लिए खेलना जारी रखा.

फाइनल बेहद रोमांचक हुआ लेकिन इस मैच में वॉटसन की पारी यादगार साबित हुई. शेन वॉटसन ने 59 गेंदों में 80 रनों की कमाल पारी खेली थी. इस मैच को आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस ने 1 रन से जीत तो लिया लेकिन दिल जीता वॉटसन ने. 12 मई को हैदराबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले की याद आती है जहां आखिरी गेंद तक कौन इस खिताब पर कब्जा जमाएगा ये बता पाना मुश्किल था.

इस मुकाबले में भले ही मुंबई की टीम ने 1 रन से मैच जीतकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की हो लेकिन जिस तरह से चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने दर्द में भी एक कमाल पारी खेली उसने फैंस का दिल जरूर जीत लिया.

वॉटसन ने खून से लथपथ घुटने के साथ 80 रनों की पारी खेली जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस फाइनल मुकाबले के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आईं जिसमें दिख रहा है कि वॉटसन का घुटने के पास से खून निकल रहा है और पीले रंग की जर्सी से वो साफतौर पर देखा भी जा सकता है.

इस दर्द में भी वॉटसन चेन्नई की उम्मीद बने मैदान पर डटे रहे और अपनी टीम की उम्मीदों को आखिरी तक जिंदा रखा लेकिन उनके रन आउट होते ही फैंस की उम्मीदों को भी झटका लगा. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड की 41 रनों की पारी के चलते सीएसके को 150 रनों की जीत का लक्ष्य दिया था.

Exit mobile version