लोकसभा चुनाव खत्म होने को है और इसको लेकर तरह तरह के आकंड़े सामने आए हैं. अब एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि चुनाव के दौरान टीवी पर मोदी को सबसे ज्यादा दिखाया गया, दूसरे नंबर पर राहुल गांधी रहे.
17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव का आखिरी चरण बाकी है. ऐसे में इस बात का आंकलन भी हो रहा है कि कौन सा नेता कितने देर तक टीवी पर रहा और किसने कितनी रैलियां कीं. दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 28 अप्रैल तक मोदी 722, राहुल 251, शाह 123, मायावती 84, प्रियंका गांधी 84 घंटे टीवी पर दिखाईं दीं. इस दौरान मोदी ने 64 और राहुल ने 65 रैलियों को संबोधित किया था.
इस आंकड़ों से आप समझ सकते हैं कि चुनावी मुकाबले में पीएम मोदी को टीवी पर सबस ज्यादा एयरटाइम दिया गया. सिर्फ 1 से 28 अप्रैल यानी करीब एक महीने में वे अलग-अलग चैनलों पर कुल मिलाकर 722 घंटे दिखाए गए. वहीं राहुल गांधी मोदी से काफी पीछे हैं उन्हें सिर्फ 251 घंटे का ही एयरटाइम मिला यानी मोदी को मिले समय से आधा भी समय राहुल गांधी को नहीं मिला. देश के टॉप 11 हिन्दी समाचार चैनलों पर प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति राहुल के मुकाबले कहीं ज्यादा रही.
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने जारी किए आंकड़े
ये आकंड़े ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के आधार पर जारी किए गए. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा एयरटाइम लेने वाले नेताओं में अमित शाहर हैं जिन्हें मायावती और प्रियंका गांधी से भी ज्यादा समय मिला. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 123 घंटे, 39 मिनट और 45 सैकंड का एयरटाइम मिला. वहीं प्रियंका गांधी सिर्फ 84 घंटे, 20 मिनट और 5 सैकंड की एयरटाइम ले पाईं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी को इसलिए एयरटाइम ज्यादा मिला क्योंकि इससे टीआरपी अच्छी आती है.
विपक्ष लगातार टीवी मीडिया पर सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि टीवी पर विपक्ष को जगह नहीं दी गई. कहा जा रहा है कि पीएम को दिखाना चैनलों के लिए रेवेन्यू जुटाने का भी काम करता है क्योंकि बीते साल आई रिपोर्ट में कहा गया था कि बीजेपी टेलीविजन पर सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाली पार्टी बन गई थी.