Site icon Rajniti.Online

मुंबई इंडियंस बनी विजेता, जानिए IPL 12 में किसे क्या मिला?

MUMBAI INDIANS WON IPL 12

रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया है. इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 12वां सीज़न मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया है.

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आख़िरी ओवर में महज़ 148 रन बना पाई. मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा चार बार ये खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. आखिरी गेंद तक गया ये मैच रोंगटे खड़े कर देने वाला था. मैच में सबसे ज्यादा रन चेन्नई सुपरकिंग्स के शेन वॉटसन ने बाए और सबसे ज्यादा 4 विकेट मुंबई इंडियंस के चाहर ने लिए हैं. इस मुकाबले के बास करीब 45 दिनों तक चली दुनिका की सबसे बड़ी लीग खत्म हो गई है. इस लीग में किसे कितने रुपये मिले ये आपको बताते हैं.

IPL जीतने और हारने वाली टीम को क्या मिला ?

सबसे पहले तो आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस यानी विजेता को 20 करोड़ की रकम दी गई. इस रकम का आधा फ्रेंचाइज़ी को दिया गया और आधा खिलाड़ियों का बांट दिया गया. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स यानी फाइनल हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए. इसके अलावा टूर्नामेंट में उभरते खिलाड़िय़ों को एक ट्राफी और 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. इमर्जिंग प्लेयर का चुनाव टीवी कमेंट्री करने वालों और आईपीएल की वेबसाइट पर पब्लिक वोट के आधार पर होता है. इस सीजन में ये खिताब शुभमन गिल के नाम रहा रहा है.

ऑरेंज और पर्पल कैप धारी को क्या मिलता है?

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ को ऑरेंज कैप दी जाती है. ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर को ये कैप मिली है. उन्होंने 69.20 की औसत से 692 रन बनाए. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो ये गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. इस बार ये कैप इमरान ताहिर के पास रही उन्हें भी 10 लाख रुपये दिए गए. उन्हों इस बार 26 विकेट लिए.

मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर को कितनी राशि मिली ?

ये खिताब उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने सबसे ज्याद प्वाइंट्स बटोरे हों. ये प्वाइंट्स चौके, छक्के, विकेट, डॉट बॉल, कैच और स्टंप के आधार पर दिए जाते हैं. ऐसे खिलाड़ी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को ट्राफी के साथ एसयूपी कार दी जाती है और सबसे ज्यादा शानदार कैच पकड़ने वाले को कैच ऑफ़ द सीजन अवॉर्ड दिया जाता है. जिसमें उस खिलाड़ी को 10 लाख रुपये मिलते हैं.

Exit mobile version