कौन है वो पत्रकार जिसने दिया ‘टाइम’ मैगजीन का टाइटल, बताया ‘मोदी को जहरीला माहौल’ बनाने वाला 

0
TIME MAGZINE

अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को कवर फोटो के रूप में इस्तेमाल किया. इस फोटो के साथ मैगजीन ने एक विवादित शीर्षक दिया. टाइम मैगजीन के मोदी के कवर फोटो के साथ टाइटल दिया है ‘इंडिया का डिवाइड इन चीफ’. यानी भारत को बांटने वाला मुख्य व्यक्ति.

टाइम मैगजीन के लिए ये कवर स्टोरी लेखक आतिश तासीर ने की है. आतिश को इस स्टोरी के प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेखक को लेकर प्रचारित किया जा रहा है कि, लेखक आतिश तासीर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए पीआर प्रबंधक के रूप में काम करते हैं. लोकसभा चुनाव के बीच टाइम मैगजीन में प्रकाशित इस स्टोरी और उसका कवर पेज को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. 10 मई को अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ये स्टोरी पब्लिश की थी.

स्टोरी के लेखक पर हुआ साइबर अटैक

इस स्टोरी के लेखक आतिश तासीर हैं. जिन पर अब “सायबर अटैक” शुरू हो गया है. बीजेपी समर्थित सोशल मीडिया यूजर इस स्टोरी के बाद टाइम मैगजीन को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. और इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आतिश तासीर के बारे में एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जा रहा है जिसके साथ आतिश तासीर के विकिपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट भी अटैच है. इसमें लिखा है कि विकिपीडिया के अनुसार, तासीर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए पीआर मैनर के रूप में काम कर रहा है. तासीर एक ब्रिटिश मूल के पत्रकार और लेखक हैं.

क्या है आतिश तासीर की सच्चाई ?

फेक न्यूज़ की पड़ताल करने वाली आल्ट न्यूज की पड़ताल के मुताबित आतिश तासीर का विकिपीडिया पेज 10 मई को कई बार एडिट किया गया है. वेबसाइट ने आतिश के पेज पर हुई एडिटिंग का स्क्रीन शॉट भी लगया है. इसका मतलब ये हुआ कि आतिश को लेकर जो जानकारी शेयर की जा रही है वो सही नहीं है. यहां हम आपको बता दें कि विकिपीडिया पेज को कोई भी एडिट कर सकता है. लिहाजा इस बात में दम नहीं है कि टाइम मैगजीन में पब्लिश की स्टोर के लेखक कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘टाइम’ के मुख्य पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ के शीर्षक के साथ स्थान देने के बाद से सियासत भी गर्मा गई है.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस ने पहले अंग्रेजों को भगाया था और मोदी को हटाएगी. सुरजेवाला ने पत्रिका का मुख्य पृष्ठ शेयर करते हुए कहा,

‘‘ मोदी जी की परिभाषा- फूट डालों और राज करो! ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पहले अंग्रेजों को भगाया, अब मोदी जी को हटायेंगे!’’

दूसरी तरफ बीजेपी भी इसको लेकर हमलावर रुख में है. बीजेपी के सोशल मीडिया सेल ने इस टाइम के टाइटल को इस तरह से पेश की किया है कि टाइम वामपंथी मैगजीन है. आपको बता दें कि टाइम अमेरिका से प्रकाशित ने होने वाली पत्रिका है. टाइम ने पहले भी मोदी को लेकर स्टोरी की हैं जिसमें उनकी जमकर तारीफ भी की गई थी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *