Site icon Rajniti.Online

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी से सीखा है कि देश को कैसे नहीं चलाना चाहिए

'Stealing from RBI won't work, PM Modi creates economic tragedy'

मध्यप्रदेश में चुनावी रैली के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बारे में दिलचस्प बात कही है. राहुल गांधी ने बताया है कि वो पीएम मोदी से काफी कुछ सीखते हैं. राहुल गांधी ने कि वो सभी से सीखते हैं.

चुनावी रैलियों के बाद राहुल गांधी टीवी चैनलों और अखबारों का इंटरव्यू दे रहे हैं. राहुल गांधी इन इंटरव्यू में पत्रकारों के सवालों का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं. इसी तरह मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. एनडीटीवी के रवीश कुमार को दिए इंटरव्यू ने बताया कि वो देश के प्रधानमंत्री और अपने धुर विरोधी नरेंद्र मोदी से भी सीखा है. राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी की कम्यूनिकेशन स्किल्स की तारीफ भी की.

राहुल ने बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी से ये सीखा है कि कैसे सरकार नहीं चलानी चाहिए. उन्होंने बताया नरेंद्र मोदी ने देश का दिखाया कि देश को किस प्रकार नहीं चलाना चाहिए. नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपनी आलोचना करने वालों और मजाक उड़ाने वालों पर गुस्सा नहीं आता. उन्होंने कहा कि जो  भी उन्हें बुरा कहता है वो उससे काफी सीखते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि जब भी बीजेपी के लोग उनका मजाक उड़ाते हैं तो उन्हें मजा आता है.

Exit mobile version