Site icon Rajniti.Online

कांग्रेस का पलटवार, पूछा- नरेंद्र मोदी आप कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ INS सुमित्रा पर लेकर गए

AkshayKumar

राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद भूचाल आ गया है. बीजेपी के वार पर कांग्रेस पलटवार कर रही है. दोनों ही पार्टियों के अपने अपने तर्क हैं. अब द टेलीग्राफ की खबर के बाद एक बार फिर से ये विवाद खड़ा हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि INS सुमित्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कनाडा पासपोर्ट धारक अक्षय कुमार की मेजबानी हुई थी

पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा आईएनएस विराट को ‘प्राइवेट टैक्सी’ बनाए जाने के आरोप के बाद राजनीति गर्माई हुई है. अब पीएम के साथ INS सुमित्रा पर कनाडा पासपोर्ट धारक बॉलीवुड सेलिब्रिटी की मेजबानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. टेलीग्राफ न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार 6 फरवरी 2016 को आईएनएस विराट पर पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडा के नागरिक की मेजबानी को लेकर सवाल उठाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्या पीएम के साथ नौसेना के पोत आईएनएस विराट पर कनाडा के पासपोर्ट धारक का होना राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं था.

उस वक्त इतने बड़े सैन्य कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलिब्रिटी की मौजूदगी को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे. टेलीग्राफी की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ने ट्वीट करके अक्षय कुमार की आईएनएस विराट पर मौजूद तस्वीरों को शेयर किया है. दिव्या ने ट्वीट कर पूछा,

‘ये ठीक था। नरेंद्र मोदी आप कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को अपने साथ आईएनएस सुमित्रा पर लेकर गए’

अक्षय कुमार ने आईएनएस विराट पर तत्कालीन सेना प्रमुख दलबीर सुहाग और अन्य लोगों के साथ खिंचाई गई फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये शेयर की थीं. इसमें एक तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अक्षय कुमार के बेटे आरव का कान खींचते हुए दिखाया गया था. पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम तट पर इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2016 का उद्घाटन किया था. इस मौके पर अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटा आरव भी मौजूद थे.

Exit mobile version