अनुपन खेर से दुकानदार ने पूछा, वोट बाद में मांगो पहले ये बताओ 2014 के कितने वादे पूरे किए

चुनाव के वक्त नेता अपने क्षेत्र में वोट मांगने के लिए जाते हैं. लेकिन कभी कभी जब जनता मुखर होकर पिछले चुनाव के वादों के बारे में पूछ लेती है तो नेता मुंह ताकने लगता है. कुछ ऐसा ही फिल्म अभिनेता अनुपन खेर के साथ हुआ जब वो अपनी पत्नी किरण खेर के लिए वोटं मांगने पहुंचे
सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अभिनेता अनुपम खेर अपनी सांसद पत्नी, भाजपा नेता और अभिनेता किरण खेर के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं. प्रचार के दौरान जब अनुपन खेर जब एक दुकानदार से वोट मांगने पहुंचे तो दुकानदार ने खेर से भाजपा के 2014 के चुनावी वादों को लेकर सवाल किया तो अनुपम खेर एक भी शब्द बोले बिना वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें:
- CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने Supreme court में किया बड़ा काम, महिलाओं को होगा फायदा
- कैसे हैक हुआ देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS ?
- Gujrat election: 99 के फेर में फंसी BJP, मोदी-शाह की उड़ी नींद !
- Jay Shah को अब यहां मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी होगी हैरानी
- ‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
वायरल हो गया है वीडिया
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में बॉलीवुड एक्टर भीड़ के साथ दुकान में घुसते दिख रहे हैं. वे जैसे ही दुकानदार से हाथ मिलाते हैं वह सवाल कर बैठता है,
‘सर मेरा एक छोटा सा सवाल है. आप (भाजपा) लोगों ने जो वादे हमसे किए थे, उनमें से कितने आपने पूरे किए?’
दुकानदार के सवाल पर अनुपन खेर खफा हो गए और बिना कुछ बोले ही वहां से चलते बने. यहां आपको बता दें कि अनुपन खेर ने बाद में इस घटना का जिक्र ट्वीट करके किया और कहा कि
‘कल चुनाव अभियान के दौरान विपक्ष ने भाजपा के 2014 के घोषणापत्र पर मुझसे सवाल करने के लिए एक दुकान में दो लोगों को बिठाया था.’
अब ये लोग विपक्ष के थे या फिर वाकई में दुकानदार का सवाल सीधा था ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन अनुपन खेर को इन दिनों अपनी पत्नी के प्रचार के दौरान ऐसी कई घटनाओं का सामना करना पड़ा है. इससे पहले उन्हें अपनी एक सभा इसलिए रद्द करनी पड़ी थी क्योंकि सभा में लोग ही नहीं आए थे.