लो जी मंत्री जी ने कह दिया कि सेना बीजेपी के साथ खड़ी है
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक बार फिर से हल्ला हो रहा है. मनमोहन सरकार में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई ऐसा कहना है कांग्रेस और बीजेपी का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक की शुरुआत ही उनके कार्यकाल में हुई. अब क्या हुआ क्या नहीं हुआ ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन सेना बीजेपी के साथ खड़ी है ये कह दिया केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने.
केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दावों पर सवाल खड़े करके हुए योगी आदित्यनाथ की तरह विवादित बयान दिया. संवाददाताओं से बात करने के दौरान उन्होंने ये भी कह दिया कि सेना भाजपा और मोदी के साथ है.
यूपीए सरकार के दौरान कांग्रेस के छह सर्जिकल के दावे पर राठौड़ ने कहा,
फौज में तो हम थे ना, हमें पता है कि क्या हुआ क्या नहीं। पूरी सेना आज भारतीय जनता पार्टी, मोदी जी केसाथ खड़ी है। ऐसी ही नहीं खड़ी हुई है, हम जानते हैं वहां क्या होता है।
आपको बता दें कि इसी तरह के बयान की वजह से योगी आदित्यनाथ मुश्किल में पड़ चुके हैं. योगी ने कहा था कि मोदी जी की सेना. इस संबंध में उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था और विपक्ष के हमले भी झेलने पड़े थे.