प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस बार उनका तेवर बदले हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस का महासचिव और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया गया है. अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी ने मोदी पर निशाना साधा और कहा है कि ये लोग जनता की आवाज दबा रही हैं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली के बघोला में जनसंपर्क करने के लिए पहुंची थीं. इस मौके पर प्रियंका ने कहा कि, चुनाव में भाजपा बुरी तरह हार रही है. हमारे प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं जो भाजपा का वोट काटें. प्रियंका ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, ये चाहते हैं जनता मजबूत न हो. इनका 56 इंच का सीना जनता की आवाज दबाकर बड़ा होता है. ताकि आप बोल न पाएं. क्योंकि इनकी सुनने की शक्ति नहीं है. राजनीति जनता का आदर करके होती है.
प्रियंका गांधी ने कहा है मौजूदा सरकार अमेठी को अपमानित कर रही है. प्रियंका ने कहा कि जिनती भी राजनीति सीखी है यहीं पर सीखी है. प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी तंज कस दिया. प्रियंका गांधी ने कहा है कि यहां जो लोग गरीबों को जूते बांट रहे हैं वो आप सब लोगों को अपमानित कर रहे हैं. प्रियंका ने कहा है कि ये सोचते हैं कि प्रधानों को बीस हजार रुपए लिफाफे भेजकर पूरे गांव का वोट ले लेंगे. जो विकास करता है यहां जीतता है।. मुझे याद है आपके समर्थन में मेरे पिता ने कितना संघर्ष किया है.