Site icon Rajniti.Online

यूपी में पुलिस के सामने दलित युवक को पत्थरों से पीटकर मारा डाला गया

प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना इलाके के मुंडीपुर गांव में 30 अप्रैल को एक दलित युवक को पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला गया. गांववालों ने बताया था कि युवक किसी घर में चोरी करने के लिए घुसा था. इस दौरान लोगों ने पकड़ लिया और उसको पीटना शुरु कर दिया.

दलित युवक की शिनाख्त सतीश रायदास के रूप में हुई है. सतीश की उम्र 25 साल बताई जा रही है. उसके ऊपर ये आरोप था कि वो मुंडीपुर गांव के एक घर में चोरी करने के लिए घुसा था. उस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और पत्थरों से पीटना शुरू कर दिया. इस बीच पुलिसकर्मियों ने सतीश को बचाने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर भी पत्थर फेंके. इस घटना में 3 कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए हैं.

हालात ज्यादा खराब होने के बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई. इस बीच पीड़ित सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सतीश के पिता पंचम लाल एक ग्रॉसरी शॉप चलाते हैं. उन्होंने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में पहले भी सतीश को पकड़ा जा चुका है. बताया जा रहा है कि सतीश बेरोजगार था और चोरी के मामले में पहले भी धरा जा चुका था. एसएचओ का कहना है कि इस मामले में 2 आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है. उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.

Exit mobile version