Site icon Rajniti.Online

‘मोदी पर 72 साल का प्रतिबंध लगना चाहिए’

AKHILESH YADAV

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा और सीधा हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि,‘मोदी पर 72 घंटे का नहीं 72 साल का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.’

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा और पा है कि विकास का क्या हुआ है. सपा मुखिया लगातार बीजेपी को ट्विटर पर घेर रहे हैं. अब उन्होंने ट्वीट किया है,

विकास पूछ रहा है… क्या आपने (मतदाताओं ने) प्रधान जी (नरेंद्र मोदी) का शर्मनाक भाषण सुना है? देश के 125 करोड़ लोगों का भरोसा खो देने के बाद वे अब अनैतिक तौर-तरीकों पर भरोसा कर रहे हैं. यह उनकी काले धन वाली मानसिकता को प्रदर्शित करता है. उन पर 72 घंटे का नहीं बल्कि 72 सालों का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.’

दरअसल पीएम मोदी अब अपने भाषणों में जोरदार हमले कर रहे हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की चुनावी सभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा था,

दीदी, दिल्ली दूर है. दीदी, चुनाव नतीज़ों के बाद आपके विधायक तक आपको छोड़ने वाले हैं. आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं. राज्य में एक बार भाजपा जीती ताे सभी विधायक आपको छोड़कर हमारे साथ आ जाएंगे. आपकी ज़मीन खिसक रही है.’

मोदी के इस भाषण के बाद अखिलेश यादव ये बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मोदी पर 72 साल का प्रतिबंध लगना चाहिए. ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव आयोग ने कई नेताओं पर उनके भड़ाकाऊ भाषणों के चलिए 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया था.

Exit mobile version