मोदी नहीं तो कौन बनेगा PM, पवार ने सुझाए तीन नाम

0
sharad-pawar NCP

अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि मोदी नहीं तो विपक्ष के पास ऐसा कौन सा नेता है जो इस पद के लायक है. मोदी भी कई बार विपक्ष में पीएम पद के दावेदारों को लेकर तंज कस चुके हैं. अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम पद के लिए तीन नाम सुझाए हैं.

मोदी दोबारा नहीं बन पाए पीएम तो विपक्ष की ओर से कौन होगा कैंडिडेट? शरद पवार ने सुझाए इन 3 नेताओं के नाम बताए हैं. शरद पवार ने कहा कि

बीजेपी संभावित तौर पर इस चुनाव में हार रही है क्योंकि वह अपने विकास के दावे को पूरा करने में बुरी तरह से फेल हुई है ऐसे में चुनाव में वह बेहद कम सीटें जीतेंगे।

ये भी पढ़ें:

अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता है तो फिर अगला पीएम कौन होगा. ये सवाल लगातार पूछा जा रही है. एनसीपी मुखिया शरद पवार ने एनडीए को बहुमत न मिलने की स्थिति में विपक्ष के 3 नेताओं के नाम सुझाए हैं जो प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश कर सकते हैं. टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पवार ने खुलकर बात की. एनसीपी प्रमुख ने बताया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और बसपा सुप्रीमो मायावती पीएम पद के लिए बेहतर दावेदार हैं।

पवार ने तीनों नामों के पीछ तर्क भी दिया है. उन्होंने कहा है कि जैसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहे चुके हैं और इसलिए उनके पास काम करने का अनुभव है वैसे ही इन तीनों नेताओं के पास भी अनुभव है.

राहुल गांधी को लेकर पवार ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खुद कई बार यह कह चुके हैं कि वह पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. राहुल गांधी के सवाल पर पवार ने ज्यादा बात नहीं की और कहा कि राहुल गांधी से ज्यादा बेहतर क्षेत्रीय दल के ये नेता हैं. पवाल ने कहा है बीजेपी चुनाव हार रही है क्योंकि मोदी ने अपना वादा नहीं निभाया.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *