Site icon Rajniti.Online

किम कर्दाशियां ने पार की हदें, पिंक बिकिनी में ढाया कहर

इंस्टाग्राम में किम ने सनसनी मचा दी है. किम ने पिंक बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. किम वेकेशन पर हैं और यहां पर वो अपनो बच्चों के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

रियलिटी स्टा‍र किम कर्दाशियां ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट की है

ALL PICS INSTAGRAM

ये तस्वीरें किसी फोटोशूट की नहीं हैं बल्कि किम के वैकेशन के दौरान की हैं.

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए किम कर्दाशियां ने अपने फैंस को बताया कि वे अपने रियलिटी शो Keeping Up with the Kardashians की शूटिंग के लिए पिछले सप्ताह बाली में थीं

इंडोनेशिया के शहर बाली की तारीफ करते हुए किम ने लिखा कि मैं पिछले सप्ताह की बाली से वापिस आई हूं. मैंने अपनी जिंदगी में इतना सुंदर शहर कभी नहीं देखा.

मैं यहां अपने पति और रैपर कान्ये वेस्ट को लेकर आउंगी ताकि वो यहां का कल्चर देख सके और बाली की वाइब्स को महसूस कर पाए. ये पृथ्वी का सबसे शांति देने वाला और संतुष्ट करने वाला शहर है.

Exit mobile version