Site icon Rajniti.Online

खामोश ! कृपया ऐसे बयान ना दें सिन्हा साहब

Shatrughan-Sinha-

अपने बयानों से बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी करते रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा बयान दे दिया है जो चुनाव में कांग्रेस के लिए खड़ी मुश्किल कर सकता है…मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने भारत के बंटवारे की मांग करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को ‘कांग्रेस परिवार’ का सदस्य बता डाला.

जिसका मुझे था इंतजार वो बयान आ गया आ गया…बयान को लेकर निकल जाना है…घेर लेना अब बचके नहीं जाना है…यही गाना गा रही है बीजेपी इन दिनों शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान को सुनकर…सिन्हा जिन्ना के अलावा महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जवाहर लाल नेहरू का भी नाम लिया और कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों की पार्टी है जिनका देश की आजादी और विकास में योगदान रहा है…बाकी नामों का तो नहीं लेकिन जिन्ना का जिक्र कांग्रेस की फिक्र बढाए…और ये तय की कि बीजेपी का आईटी विभाग राहुल गांधी को निशना बनाएगा…शत्रुघ्न सिन्हा ने एक सांस में कह दिया..,

‘ कांग्रेस महात्मा गांधी से लेकर सरदार पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक एक परिवार है. यह उनकी पार्टी है जिनका देश की आजादी और विकास में योगदान रहा है. इसलिए मैं इसमें आया हूं’.

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं और उनको पटना साहिब से ही लोकसभा का टिकट दिया है. सिन्हा अभी तक इसी सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं. लेकिन साल 2015 से उनका पार्टी के अंदर मनमुटाव शुरू हो गया था और वह हमेशा अपनी ही सरकार की नीतियों पर निशाना साधते रहे. लेकिन बाद में उन्होंने हमले और तेज कर दिया और सीधे पीएम मोदी पर सवाल दागने लगे.

हालांकि इस दौरान पार्टी के नेता उन पर बयान देने से बचते रहे. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी, जीएसटी और सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टी के रुख के खिलाफ बयानबाजी जारी रखी. मगर किसे पता था कि सिन्हा ऐसा बयान दे देंगे जो कांग्रेस सिरदर्द बढ़ा देगा..वैसे भी आजकल बीजेपी कांग्रेस के ऐसे बयान को लेकर दूर तक जाती है…देखिए सिन्हा के इस बयान से पैदा हुई सिरदर्दी के लिए कौन सा बाम काम आता है.

Exit mobile version