Site icon Rajniti.Online

दिल्ली जीतने की तैयारी, कांग्रेस के 6 प्रत्याशियों की सूची जारी

Sheila-Dixit-Rahul-Gandhi

आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.

लोकसभा चुनाव में दिल्ली फतेह के लिए आप, कांग्रेस और बीजेपी अपनी अपनी गोटियां बिझाने में लगे हैं. पहले ये कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है लेकिन शीला दीक्षित का मन आप के साथ गठबंधन करने का नहीं था. लिहाजा आखिर में ये फैसला किया है कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी और शीला दीक्षित बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ दिल्ली उत्तर पूर्व से चुनाव लड़ेंगी.

किसे कहां से दिया गया है टिकट?

दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित दिल्ली नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. उनके अलावा इस लिस्ट में डीपीसीसी के पूर्व प्रमुख अजय माकन का भी नाम शामिल है. फिलहाल एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है. शीला दीक्षित उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से, अजय माकन नई दिल्ली लोकसभा सीट, महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र, राजेश लिलोठिया उत्तर-पश्चिम लोकसभा, अरविंदर सिंह लवली पूर्वी दिल्ली और जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक से टिकट मिला है.

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में सातों सीटें कांग्रेस के पास थीं. 2019 में कांग्रेस यहां कुछ कामयाबी हासिल करेगी इसकी उम्मीद कम है क्योंकि आप ने कांग्रेस के काडर को तहस नहस कर दिया है और शीला दीक्षित के लिए उसको दोबारा तैयार करना बड़ी चुनौती है.

Exit mobile version