बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से प्रज्ञा सिंह ठाकुर की उम्मीदवारी को सही ठहराया है. कोलकाता में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बात कही. ये वही प्रज्ञा ठाकुर हैं जिन्होंने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को श्राप देने की बात कही थी.
कोलकाता में चुनावी रैली करने के लिए के पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहर ने प्रेस से बात करते हुए कहा है कि भोपाल में प्रज्ञा को टिकट देना सही है. अमित शाह ने कहा है कि
‘यह बिल्कुल सही फ़ैसला (प्रज्ञा सिंह को टिकट देने का) है. उनके ऊपर जो आरोप लगे थे वे सभी निराधार साबित हुए हैं. उनके या स्वामी असीमानंद के ख़िलाफ़ कुछ भी साबित नहीं हुआ है. मालेगांव बम धमाके के असली आरोपित तो छोड़ दिए गए. इसलिए सवाल यह होना चाहिए कि उन आरोपितों को क्यों छोड़ दिया गया?’
हम आपको बता दें कि भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके की आरोपित हैं. उन्हें इस आरोप के चलते लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ा है. अलबत्ता अब अदालत से बरी होने के बाद वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ चुनावी मुकाबले में हैं.
इधर अमित शाह ने एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीज़ंस) तथा नागरिकता संशोधन कानून के मसले पर भी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, ‘एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून की वज़ह से किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. इसे लेकर ममता बनर्जी और कुछ अन्य नेताओं द्वारा भ्रम फ़ैलाया जा रहा है.