Site icon Rajniti.Online

स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद पर बीजेपी का पलटवार, कहा- पोस्ट ग्रेजुएट नहीं है राहुल गांधी

rahul-and-smriti

अमेठी में स्मृति ईरानी ने जब से नामांकन किया है तब से उनकी शिक्षा को लेकर विवाद हो रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने गाना गाकर स्मृति ईरानी को घेरा तो वहीं अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की डिग्री को लेकर सवाल खड़ा कर दिया.

स्मृति ईरानी का बचाव करते हुए अरुण जेटली ने राहुल गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाए है. अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पोस्ट ग्रेजुएट नहीं हैं, लेकिन उनके पास एमफिल की डिग्री है. अरुण जेटली ने स्मृति ईरानी की डिग्री विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता का बचाव करते हुए उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाया. अरुण जेटली ने कहा है,

आज भाजपा की उम्मीदवार (स्मृति ईरानी) की शैक्षिक योग्यता पर बात की जा रही है. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष की शैक्षिक योग्यता को भुलाया जा रहा है. राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता को लेकर कई ऐसे सवाल हैं जिनका अब तक जवाब नहीं मिला. राहुल गांधी ने मास्टर डिग्री के बगैर ही एमफिल की डिग्री हासिल कर ली.’

दरअसल गुरुवार को अमेठी संसदीय सीट से अपना नामांकन भरते वक्त दाखिल हलफनामे में स्मृति ईरानी ने बताया था कि वह ग्रेजुएट नहीं हैं. इस जानकारी के बाद विवाद हो गया. क्योंकि 2014 के आम चुनाव के वक्त उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता बीकॉम जबकि 2004 के चुनाव के समय बीए पास बताई थी. शैक्षिक योग्यता को लेकर दी गई अलग-अलग जानकारियों पर शुक्रवार को कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा था.

Exit mobile version