कांग्रेस ने जारी किया वीडियो, कहा- जुमलेबाजी के अलावा मोदी ने कुछ नहीं किया
सियासी टकराव में कांग्रेस भाजपा को ईंट का जवाब पत्थर से दे रही है। एक ओर मोदी राष्ट्रवाद और खुद को चौकीदार बताकर भाषण सुनने आए लोगों में जोश भरने के बाद वोट मांगने में लगे हैं तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस भी पीछे नहीं है। वह अपने प्रचार अभियान को लगातार धार दे रही है। अब कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। जिसका टाइटल सच का आईना है।
कांग्रेस ने टिवटर के जरिए वीडियो जारी किया है। वीडियो की शुरुआत सरकार के काम पर बातचीत को लेकर होती है। इसमें मोदी का प्रशंसक मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें साहब कहकर पुकारता है। इस बीच मोदी के हमशक्ल की एंट्री होती है और गाने की धुन के साथ वीडियो में भाजपा के तमाम मुद्दों को फेल बताते हुए मोदी सरकार की नाकामी को दिखाया है।
जुमलेबाजी के सच को बताया
दरअसल, कांग्रेस ने अपने इस वीडियो में मोदी पर कटाक्ष करने के लिए उनके हमशक्ल को लेकर नाट्य रूपांतरण सा किया है। मानो मोदी जी, खुद अपने विकास का सच देख रहे हों।
नोटबंदी के सच को बताया, सिर्फ फरेब
वीडियो में दिखाया गया है कि पहले टीवी पर नोटबंदी की घोषणा हुई, उसके बाद सड़कों पर भीड़ उमड़ आई। धक्का मुक्की के बीच जनता काफी परेशान दिखी, यह क्रम काफी दिन तक चला। मोदी प्रशंसकों को छोड़ ज्यादातर लोग इस घोषणा को भूल नहीं पाए हैं।
वादे पूरे नहीं हुए, सिर्फ ठगा गया
कांग्रेस ने अपने वीडियो से साफतौर पर यह जाहिर करने की कोशिश की है, कि मोदी ने एक भी वादे पूरे नहीं किए बल्कि सिर्फ जनता को ठगा है। पांच सालों में जनता काफी परेशान रही है। इतना ही नहीं, वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मोदी भी इस बात को समझ रहे हैं, कि उनकी चाल काम नहीं है, अब जनता सब समझ रही है। जुमलेबाजी काम नहीं आएगी।