Site icon Rajniti.Online

चीन और श्रीलंका आए और करीब, BRI के तहत किया रेल लाइन का निर्माण

चीन श्रीलंका में अपनी महात्कांक्षी परियोजना बीआरआई यानी बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव के तहत एक रेल लाइन का निर्माण पूरा कर लिया है. चीन का दावा है कि ये श्रीलंका में पहली रेल लाइन है.

बीआरआई के तहत दक्षिणी श्रीलंका के मतारा और बेलियट्‌टा के बीच ये रेल लाइन बनाई गई है. इसकी लंबाई 26.75 किलोमीटर है, सोमवार को इस रेल लाइन का उद्घाटन किया गया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कैंग ने नियमित चर्चा के दौरान मीडिया को बताया,

श्रीलंका में दक्षिणी रेलवे के पहले चरण का निर्माण चीनी कंपनी (चाइना रेलवे ग्रुप) ने किया है. यह निर्माण बीआरआई के तहत किया गया है. वास्तव में श्रीलंका की आज़ादी (1948 में) के बाद यह पहली रेल लाइन है जिसका वहां निर्माण हुआ है. इस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ट्रेनें दौड़ सकती हैं. इस तरह यह अब श्रीलंका का सबसे तेज गति वाला रेल मार्ग है.’

इस रेल लाइन से श्रीलंका को काफी फायदा होगा. इससे श्रीलंका के क्षेत्रीय परिवहन को बढ़ावा मिलेगा. यहां आपको ये भी जानकारी दे दें कि चीन बीआरआई के तहत अपने सहयोगी देशों और उनके निवासियों को व्यावहारिक और ठोस लाभ मुहैया कराने के लिए काम कर रहा है. बीआरआई के तहत चीन दुनिया के कई देशों को सड़क मार्ग और रेल मार्ग से जोड़ने में लगा हुआ है. इस परियोजना का भारत विरोध भी कर रहा है.

Exit mobile version