अगर कमजोरी महसूस होती है, तो ताकत का टॉनिक नहीं डॉक्टर की सलाह लें

0

कमजोरी-सी लगती है, सांस फूलती है, भूख नहीं लगती, वजन गिर रहा है, मन नहीं लग रहा, बुखार रहता है, ये लक्षण होने पर आप मेडिकल से दवा लेकर खा लेते हैं या कोई टॉनिक ले लेते हैं. क्योंकि आपको लगता है कि सामान्य सी बात है. ऐसे लोगों की वह बीमारी इसी गफलत के चलते कई बार देर से पकड़ में आ पाती है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे ही कमजोरी लगने की शिकायत के बाद लोगों को डायबिटीज़, थायरॉइड या कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला. कई मरीजों की इन बीमारियों का पता भी इसलिए नहीं चल पाता क्योंकि वो इस गफलत में रहे कि उन्हें सिर्फ कमजोरी है. और वो इधर उधर का टॉनिक लेते रहे. हो सकता है कि कमजोरी लगना कोई बीमारी न हो लेकिन ये तो तय है कि अगर कमजोरी महसूस हो रही है तो यह किसी बड़ी बीमारी का लक्षण है. जरूर आपके शरीर के मैकेनिज्म में कोई गड़बड़ी है.

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

इसलिए अगर आपको कमजोरी लगती है तो डायबिटीज की शिकायत भी आपको हो सकती है, इसलिए आप कमजोरी महसूस करते हैं तो तुरंत ब्लड शुगर की जांच कराएं. अगर वजन गिर रहा हो, पेशाब बहुत होती हो, बहुत भूख लगती हो, बार-बार प्यास लगती हो, तब तो डायबिटीज के लिए देख ही लें.

ये भी पढ़ें:

एनीमिया या कहें कि खून की कमी के कारण भी आपको कमजोरी लग सकती है. और जरूरी नहीं कि खून की बहुत कमी हो. हल्के एनीमिया, बल्कि एनीमिया होने से पहले के वक्फे में ही आपको कमजोरी-सी लग सकती है, महिलाओं के साथ तो ऐसा खासकर हो सकता है. इस बीमारी को हीमोग्लोबिन की एक साधारण-सी जांच से पकड़ा जा सकता है. वैसे प्राय: आयरन की गोलियों से ही खून की कमी और कमजोरी दूर हो जाती है, लेकिन यह डॉक्टर को ही तय करने दें कि एनीमिया का कारण आयरन की कमी है या कुछ और, यानी इन हालात में खुद से आयरन के कैप्सूल न खाने लग जाएं.

https://youtu.be/2OPST1nouO8

कमजोरी के ऐसे दसियों और कारण भी हो सकते हैं. इनमें से कई जानलेवा तक हैं, लेकिन लगभग सबका इलाज मौजूद है. कई बार तो आप ही कई दिनों तक डॉक्टर को नहीं दिखाते कि यह ठीक हो जाएगी. ऐसे में बड़ी बीमारी और बढ़ सकती है. कमजोरी महसूस होती है तो आपको थायरॉयड की शिकायत भी हो सकती है. इसी तरह थायरोटोक्सिकोसिस भी मूलत: कमजोरी पैदा करती है. कई साइलेंट से कैंसर भी यूं ही प्रकट होते हैं. बड़ी आंत के कैंसर, लिवर कैंसर (पुराने दारूखोरों में), हड्डियों तथा रक्त के कैंसर ऐसी कमजोरी के साथ सामने आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *