Site icon Rajniti.Online

बीजेपी का संकल्प पत्र : 8वीं बार राम मंदिर निर्माण का वादा, कांग्रेस ने कहा ‘झांसा पत्र’

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र जारी होने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये घोषणा पत्र तीन चीजों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि “राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है.” अपने वकत्व में उन्होंने रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र नहीं किया.

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में बताया है कि वो आने वाले पांच सालों में क्या क्या करना चाहती है. 2022 पर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं का ज्यादा फोकस रहा. सभी ने कहा कि जब भारत आजादी के 75 साल पूरे करेगा तो एक नया भारत होगा. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बताया कि वो 75 सालों के लिए 75 संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रही है.

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का संकल्प पत्र नाम दिया है. बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि बीजेपी ने वादा किया है कि राष्ट्रवाद उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बताया कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. बीजेपी के संकल्प पत्र में राम मंदिर का जिक्र एक बार फिर से है. संकल्प पत्र में बताया गया है कि संविधान के दायरे में रहकर मंदिर का निर्माण कराएंगे.

संकल्प पत्र में वादेः

आधारभूत संरचना/व्यापार

महिलाएं

स्वास्थ्य

राष्ट्र सुरक्षा

धारा 370

राम मंदिर

कृषि

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इसके अलावा छोटे दुकानदारों को पेंशन देने की बात है, सरकार स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम शुरू करेगी, जिससे विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या को घटाकर 10 फीसदी से भी कम किया जाएगा, हर व्यक्ति को 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी, गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा नदी का स्वच्छ और निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित किया जाएगा, समान नागरिक संहिता लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता होगी.

कांग्रेस ने बीजेपी ने जारी किया झांसा पत्र

बीजेपी के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने इसे ‘झांसा पत्र’ करार दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिये कहा है, ‘मोदी सरकार का सफर जुमलों से झांसों तक का रहा है. एक बार फिर उन्होंने झांसा पत्र तैयार किया है. लेकिन देश की जनता इस बार उसे खारिज करेगी.’

Exit mobile version