Site icon Rajniti.Online

लोकसभा चुनाव 2019 : बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता में इजाफा, न्याय से ज्यादा कारगर हो सकती है किसान सम्मान योजना

this image of narendra modi

लोकसभा चुनाव 2019 : बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले हुए एक सर्वे में ये बात साफ हुई है. किसानों के खातों में पैसे डालने, और नौकरी में आरक्षण जैसे फैसलों का मोदी को फायदा हो सकता है.

2014 के मुकाबले 7 फीसदी हुआ इजाफा

नई दिल्ली के सेटर पर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटी ने एक सर्वे कराया है. सर्वे के मुताबिक 43 फीसदी लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फि से प्रधान मंत्री बने. 2014 के मुकाबले ये आकंडा करीब 7 फीसदी ज्यादा है.

लोकनीति अनुसंधान कार्यक्रम की ओर से 29 में से 19 राज्यों में ये सर्वे कराया गया था . सर्वे का सैंपल साइज 10 हजार से ज्यादा लोगों का था. सर्वे में साफ हुआ कि मोदी सरकार ने 7 जनवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच में जो निर्णय लिया वो चुनाव की दिशा बदल सकते हैं.

आपको बता दें कि 11 अप्रैल से 19 मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं. पूरे देश में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. 23 मई को नतीजे आएंगे. ये बात ठीक है मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है लेकिन इसे सीटों में तब्दील करना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा.

किन चीजों से बढ़ी मोदी की लोकप्रियता

बालाकोट एयरस्ट्राइक, सवर्ण गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण और किसानों के खातों में 6 हजार रूपया सालाना डालने की योजना ये वो तीन फैसले हैं जिसकी वजह से मोदी सरकार की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. मोदी सरकार ने फैसलों की भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Exit mobile version