Site icon Rajniti.Online

‘सरजी! आपके वादे खोखले और ढकोसले साबित हुए: शत्रुघ्न सिन्हा

जिस दिन बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया गया उसी दिन बीजेपी सासंद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस पार्टी में शामिल होते वक्त मोदी-शाह पर जोरदार हमले किए.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजदूगी में शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे बड़े भारी मन से अपनी पुरानी पार्टी छोड़ रहे हैं जिसकी वजहें सभी को पता हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,

 ‘भाजपा ने आडवाणी जैसे महान नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया. यशवंत सिन्हा को इतना मजबूर किया कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी. मेरी ही गलती रही कि मैं सब कुछ झेलता रहा.

आज भाजपा का स्थापना दिवस है और आज ही मैं पार्टी छोड़ रहा हूं… अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी जैसे महान नेताओं का मुझे आशीर्वाद मिला.

 ‘जिन लोगों ने लोक शाही को तानाशाही में बदल दिया, उनके चलते मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. जिस पार्टी में शामिल हो रहा हूं, वह मुझे लोगों की सेवा करने का मौका देगी.

बीजेपी में रहते हुए शत्रुघ्न सिन्हा लगातार मोदी-शाह पर निशाना साध रहे थे. उन्होंने कई मौके पर ऐसे बयान दिए जो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को परेशान कर रहे थे. शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे. उनके सामने बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है.  

Exit mobile version