लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका का ट्रिपल अटैक, तस्वीरों में देखिए ‘सांची बात’

0
PRIYANKA GANDHI

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तीसरी बार यूपी के दौरे पर आईं. प्रियंका शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे कानपुर के अहिरवां एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरीं और उसके बाद शुरु हुआ उनका कार्यक्रम, सबसे पहले फतेहपुर के औंग में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंची. यहां पर सबसे पहले उन्होंने महिला संवादी कार्यक्रम में भाग लिया.

‘जात-पात की बात करने वालों से सावधान रहो’

TWITTER

प्रियंका गांधी ने यहां महिलाओं से बात करते हुए कहा कि धर्म और जात-पात की बात करने वालों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है. ये ध्यान रखने की जरूरत है आगामी चुनाव में किसको वोट करना है. प्रियंका ने लोगों से कहा कि आप पहले पार्टियों में अंतर समझिए. उन्होंने कहा कि समझिए कि आपकी भलाई किसमें है. उन्होंने कहा कि धर्म और जात-पात के नाम पर लड़ने से देश पिछड़ जायेगा. इसमें सबका बिगाड़ होता है. सबका हक सभी को मिलना चाहिए तभी सब आगे बढ़ेंगे.

‘फालतू लोगों से कहो अपना रस्ता नापो’

TWITTER

प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से अपील की कि वो अपनी सूझबूझ से वोट डालने जाएं. प्रियंका ने कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने हर गरीब महिला के खाते में 72 हजार रुपये भेजने की बात की है. कांग्रेस का साथ दीजिए और फालतू बोलने वालों से कहिए अपना रास्ता नापो 

‘किसानों का अलग बजट पेश करेगी कांग्रेस’

कांग्रेस किसानों की बात कर रही है. राहुल गांधी का कहना है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ होगा. प्रियंका गांधी ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का अलग बजट पेश होगा.

प्रत्याशियों को किया उत्साहवर्धन

TWITTER

प्रियंका गांधी ये अच्छी तरह जानती हैं कि कानपुर और उसके आसपास अगर मेहनत की जाए तो नतीजे आ सकते हैं. अपने इस दौरे में उन्होंने कानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, राजाराम पाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, संजीव दरियाबादी, देहात अध्यक्ष नीतम सचान से मुलाकात की.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *