Site icon Rajniti.Online

राहुल गांधी के लिए क्यों भावुक हुईं प्रियंका गांधी, वायनाड के लिए लिखा ये संदेश

@INCindia

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है. ये लोकसभा सीट दक्षिण भारत के तीन महत्वपूर्ण राज्यों को प्रभावित करती है. राहुल के नामांकन के बाद बहन प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर एक भावुक संदेश लिखा. पार्टी महासचिव प्रियंका ने वायनाड से अपने भाई का ख्याल रखने के लिए कहा है.

लोकसभा चुनाव 2019:  राहुल गांधी की तरफ से नामांकन के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाई के लिए ट्विटर पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया है. पूर्वी उत्तरप्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका ने लिखा,

वायनाड मेरे भाई का ख्याल रखना, ये तुम्हें कभी निराश नहीं करेगा।

प्रियंका ने लिखा है,

मेरा भाई मेरा सबसे सच्चा दोस्त है, और जहां तक मैं जानती हूं वह सबसे हिम्मतवाला आदमी है।

वायनाड से नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी राहुल गांधी के साथ मौजूद रहीं. राहुल इस बार अमेठी और रायबरेली दो लोकसभा चुनाव सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.

वायनाड सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। कांग्रेस ने 2009 के साथ ही 2014 में मोदी लहर को बावजूद इस सीट पर जीत दर्ज की थी. केरल की 20 सीटों पर कांग्रेस की नजर है और राहुल गांधी ये अच्छी तरह जानते हैं कि अगर वो दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो कांग्रेस फायदे में रहेगी. राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो भी किया और कांग्रेस के तमाम नेता इस दौरान काफी उत्साहित नजर आए.

Exit mobile version