Site icon Rajniti.Online

पीएम मोदी को मिला UAE का सर्वोच्च सम्मान ‘जायद मेडल’

प्रधानमंत्री को जायद मेडल यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे विभिन्न देशों के राजाओं, राष्ट्राध्यक्षों और राष्ट्रपतियों को दिया जाता है. पूर्व में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को भी इस सम्मान मिल चुका है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके देश के सर्वोच्च सम्मान ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा. अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी,

ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरे प्रिय दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के लिए निभायी गई महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए और उनके इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें जायद मेडल से सम्मानित करने का फैसला किया है. जायद यूएई का सर्बोच्च सम्मान है. पीएम मोदी बीते 3 सालों में 2 बार यूएई का दौरा कर चुके हैं.

Exit mobile version