Site icon Rajniti.Online

गूगल पर ऐड देने में ‘नंबर वन’ है BJP, कांग्रेस YSR कांग्रेस से भी काफी पीछे

चुनावी माहौल में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बार राजनीतिक दलों का फोकस डिजिटल प्लेटफार्म पर है और यहां कारण है कि राजनीतिक पार्टियों करोड़ों रूपया गूगल एड पर खर्च कर रही हैं.

गूगल ऐड पर पैसा खर्च करने के मामले में बीजेपी सबसे आगे है. गूगल ऐड पर बीजेपी ने अकेले 32 फीसदी हिस्सा खर्च किया है. जबकि, कांग्रेस का हिस्सा मात्र 0.14 फीसदी है. गूगल पर विज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय दल कांग्रेस से काफी आगे हैं. इंडियन ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक 19 फरवरी, 2019 तक तमाम राजनीतिक दल और उनसे जुड़े संगठनों ने कुल 3.76 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च किए हैं.

बीजेपी ने अकेले गूगल ऐड पर 1.21 करोड़ रुपया खर्च किया है. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस बीजेपी से कोसों दूर हैं. कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ 54,100 रुपये खर्च किए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा गूगल पर खर्च में जगन रेड्डी (आंध्र प्रदेश) की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी है. जिसने 1.04 करोड़ रुपये गूगल के विज्ञापनों पर खर्च किए हैं. आपको जानकर हैरान होगी कि वाईएसआर कांग्रेस के पम्मी साई चरण रेड्डी ने गूगल पर 26,400 रुपये खर्च किए हैं.

Exit mobile version