Site icon Rajniti.Online

क्या आप अपने बच्चे के लिए जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैंपू खरीदने जा रही हैं ?

आप एक बच्चे के माता-पिता है और बच्चे की त्वचा को मुलायम रखने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन शैंपू खरीदते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल राजस्थान में इस शैंपू की दो खेपों की 24 बोतलों पर परीक्षण किया तो पता चला इसमें कैंसरकारी केमिकल है.

राजस्थान में जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) शैंपू की दो खेपों पर कराए परीक्षण में कैंसरकारी केमिकल पाया गया है. जेएंडजे बेबी शैंपू की 24 बोतलों का परीक्षण का किया गया था जिनमें फॉर्मल्डहाइड नामक कैंसरकारी गैस पाई गई है. इस पर राजस्थान में ड्रग कंट्रोलर अधिकारी राजा राम शर्मा ने कहा,

बोतलों में फॉर्मल्डहाइड मिला है जो शैंपू को (नुकसान पहुंचने से) बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जॉनसन एंड जॉनसन अब दावा कर रही है कि उन्होंने फॉर्मल्डहाइट का इस्तेमाल अपने उत्पाद में नहीं किया है. लेकिन टेस्ट में ऐसा नहीं दिख रहा है.’

परीक्षण में फॉर्मल्डहाइड की कितनी मात्रा पाई गई है इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है लेकिन कंपनी की ओर से चुनौती दिए जाने के चलते इन नमूनों को आगे के परीक्षण के लिए केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. इस परीक्षण की रिपोर्ट को  जेएंडजे ने खारिज कर दिया है.

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) के बेबी पाउडर में कैंसरकारी तत्व एसबेस्टस का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच की शुरुआत की थी. फरवरी में जेएंडजे ने कहा था कि उस परीक्षण में किसी तरह का एसबेस्टस नहीं पाया गया था. अब एक बार जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) के शैंपू पर सवाल उठ रहे हैं.

Exit mobile version