Site icon Rajniti.Online

अमित शाह की नसीहत, ना चुने अंग्रेजी बोलने वाला मुख्यमंत्री

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने हैं. बीजेपी इस बार यहां सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है. बीजेपी अध्यक्ष ये अच्छी तरह जानते हैं हिन्दी पट्टी में होने वाले नुकसान की भरपाई इन्हीं राज्यों से होगी.

अमित शाह ने ओडिशा में कैंपन के दौरान नवीन पटनायक पर कुछ ज्यादा ही हमलावर नजर आ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा के उमरकोट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो अंग्रेज़ी बोलने वाला मुख्यमंत्री चुन कर फिर से ग़लती ना करें. अमित शाह और पीएम मोदी ओडिशा में किसी भी कीमत पर सरकार बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.

अमित शाह के भाषणों का रुख ये स्पष्ट कर रहा है. अमित शाह ने कहा कि वो दोबारा ऐसा अंग्रेज़ी स्पीकिंग मुख्यमंत्री को चुन कर ग़लती न दोहराएं जो वोटरों की भावनाएं समझ न पाते हों. ओडिशा में बीते 19 सालों से मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार है और लेकिन अब तक वो ओड़िया भाषा में बात नहीं कर पाते.

Exit mobile version