Site icon Rajniti.Online

बेटे अखिलेश यादव के कर्जदार हैं मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह यादव ने अपनी परंपरागत सीट से नामांकन कर दिया है. नामांकन के दौरान लगाए गए शपथपत्र में उन्होंने खुद को बेटे अखिलेश का कर्जदार बताया. उन्होंने कहा क उन्होंने अखिलेश से दो करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपये का कर्ज लिया है.

मुलायम सिंह ने मैनपुरी से नामांकन करते वक्त जो शपथपत्र लगाया है उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. शपथ पत्र में बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव की सम्पत्ति में 2014 की तुलना में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है.

मुलायम सिंह के पास 16 करोड़ 52 लाख 44 हजार 300 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. 2014 में उनके पास 19 करोड़ 72 लाख 59 हजार 817 रुपये की सम्पत्ति थी. मुलायम पर एक मुकदमा भी दर्ज है उन्होंने बताया है कि फोन पर धमकी देने के आरोप में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा 24 सितम्बर 2015 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराया गया है.

बेटे अखिलेश से लिया कितना कर्ज

इस शपथ पत्र में एक दिलचस्प बात ये है कि मुलायम सिंह ने बताया है कि वो अपने बेटे अखिलेश यादव के कर्जदार हैं. मुलायम सिंह ने बताया है कि उन्होंने अखिलेश से 2 करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपये कर्ज लिया है. मुलायम ने मैनपुरी कलक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी पी के उपाध्याय को दो सेटों में सौंपा. वो मैनपुरी सीट से 1996, 2004, 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं.

Exit mobile version