Site icon Rajniti.Online

कितना पढ़े-लिखे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ?

वैसे राजनीति में पढ़ाई-लिखाई का महत्व कितना है ये बताने की जरूरत नहीं है. हमारे कई विधायक-सांसद अंगूठा टेक हैं. फिर भी कुछ नेताओं की पढ़ाई लिखाई के बारे में पता करना जरूरी होगा. प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर विवाद होता रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किनता पढ़ें-लिखे हैं.

गांधी परिवार की विरासत संभाल रहे राहुल गांधी ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत दून स्कूल से की थी. दून में स्कूलिंग पूरी करने के बाद दिल्ली के मशहूर सेंट स्टीफेंस कॉलेज में उन्होंने दाखिला लिया. राहुल गांधी ने दुनिया के नामी विश्वविद्यालय हार्वर्ड में भी पढ़ाई की है. यहां उन्होंने अर्थशास्त्र की शिक्षा के लिए दाखिला लिया था लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें हार्वर्ड छोड़ना पड़ा था.

हार्वर्ड विश्वविद्यालय छोड़ने के बाद राहुल गांधी ने विंटर पार्क, फ़्लोरिडा के एक कॉलेज में पढ़ाई की. यहां उन्होंने 1994 में अंतरराष्ट्रीय संबंधों में डिग्री हासिल की थी. डिग्री पूरी करने के बाद केंब्रिज विश्वविद्यालय के मशहूर ट्रिनिटी कॉलेज चले गए. जहां पर उन्होंने 1995 में ‘डेवलपमेंट स्टडीज़’ में ‘एमफ़िल’ किया. राहुल गांधी की शिक्षा के दौरान ये ख्याल रखा गया था कि किसी को उनकी पारिवारिक हैसियत के बारे में पता ना चले.

राहुल गांधी ने लंदन में ‘ब्रैंड स्ट्रेटेजी’ की बड़ी कंपनी ‘मॉनीटर ग्रुप’ में नौकरी भी की थी. यहां वो पना नाम बदलकर नौकरी करते थे. तीन साल तक यहां नौकरी करने के बाद 2002 में वो भारत लौटे और यहां पर उन्होंने ‘बैकॉप्स सर्विसेज़ लिमिटेड.’ नाम की कंपनी शुरु की थी. इसके बाद 2004 से वो राजनीति में आ गए.

Exit mobile version