कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीएम मोदी पर काफी हमलावर नजर आ रही हैं. अयोध्या यत्रा के दौरान प्रियंका गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी दुर्बल राजनीति करते हैं.
प्रियंका गांधी अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान हनुमानगढ़ी के दर्शन किए, रोड-शो किया और छोटी-छोटी सभाएं कीं. अपनी सभाओं में प्रियंका गांधी ने सीधे सीधे मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा है कि बीते पांच साल के दौरान प्रधानमंत्री दुनिया के अलग-अलग देशों में गए. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के किसी गांव का दौरा नहीं किया. वहां के किसी परिवार से मुलाकात नहीं की. प्रियंका गांधी ने कहा,
‘विदेश जाकर नरेंद्र मोदी अनेक लोगों के गले लगे लेकिन उन्होंने वाराणसी के किसी व्यक्ति को गले नहीं लगाया. पांच साल के शासन में मोदी ने गरीबों की अनदेखी की और अमीरों को और ज्यादा अमीर बनाने में मदद की. उनके इस रुख से उनकी सरकार के इरादे का पता चलता है.’
प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को प्रियंका गांधी ने ‘जनता विरोधी’ और ‘किसान विरोधी’ भी बताया. उन्होंने कहा वो सरकार दुर्बल होती है जिसे जनता की आवाज सुनाई नहीं देती. या जो जनता की आवाज सुनती नहीं. उन्होंने आगे कहा,
‘पिछले पांच साल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने देश की तमाम संस्थाओं सहित संविधान और लोकतंत्र को बर्बाद करने की दिशा में काम किया है. ऐसे में यह वो वक्त है जब आपको पूरी गंभीरता के साथ विचार करना है कि आप किसे अपना वोट देंगे. इस चुनाव में किसका समर्थन करेंगे.’
प्रिंयका गांधी की अयोध्या यात्रा को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगाई है. प्रियंका गांधी इसी बुधवार को अपने भाई व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थीं. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने अपनी मां के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा भी किया था. लेकिन उनका अहम पढ़ाव अयोध्या था.