Site icon Rajniti.Online

लोकसभा में है ‘दागदार’ और ‘दौलतमंद’ सांसदों की भरमार: रिपोर्ट

parliyament

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में दमदार और दागदार का जिक्र किया था. तो आपको हम दागदार और दौलतमंद सासंदों के बारे में बताते हैं. इस वक्त लोकसभा में 83 प्रतिशत सदस्य करोड़पति और 33 प्रतिशत सदस्त दागी हैं

लोकसभा में अभी 521 सांसद हैं आपको जानकार हैरानी होगी कि इनमें से कम से कम 83 प्रतिशत करोड़पति हैं और 33 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. चुनाव सुधान के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में ये बात स्पष्ट की है.

कितने सासंद करोड़पति ?

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर ने 2014 के आम चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गए 543 सदस्यों में 521 सांसदों के शपथपत्रों का विश्लेषण करके ये रिपोर्ट तैयार की है. 521 मौजूदा सांसदों में 430 सासंदों करोड़पति हैं जिसमें बीजेपी के सबसे ज्यादा 227, कांग्रेस के 37 और अन्नाद्रमुक से 29 सांसद हैं.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि लोकसभा के प्रत्येक मौजूदा सदस्य की औसत संपत्ति 14. 72 करोड़ रुपए हैं. इन सांसदों में 32 सांसद ऐसे हैं जिनके पास 50 करोड़ से ज्यादा की दौलत है. मौजूदा वक्त में सिर्फ दो सांसद ऐसे हैं जिनके पांस पांच लाख रुपये से कम संपत्ति है.

कितना सांसद हैं दागदार ?

एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि मौजूदा सांसदों में से करीब 33 प्रतिशत लोकसभा सांसद ऐसे हैं जो दागी हैं यानी आपराधिक मामलों में घिरे हैं. करीब 106 सांसदों पर गंभीर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं. जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले शामिल हैं,

10 लोकसभा सांसद पर हत्या के मामले चल रहे हैं. 4 बीजेपी के सासंदों पर हत्या का मामला है. तो वहीं कांग्रेस, राकांपा, लोजपा, राजद और स्वाभिमानी पक्ष से एक-एक सांसद है और एक सांसद निर्दलीय है. दागदारों की बात करने वाले मोदी जी की पार्टी के 14 सांसदों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास के मामलों की घोषणा की है.

Exit mobile version