Site icon Rajniti.Online

अबकी बार राम बनेंगे तारणहार, प्रियंका करेंगी बीजेपी पर सीधा वार!

PRIYANKA GANDHI IN AYODHYA

प्रियंका गांधी का यूपी में दूसरे चरण का कैंपेन शुरु हो रहा है. इस कैंपेन में वो राम नगरी अयोध्या को टारगेट करने वाली है. इस दौरे में वो रायबरेली, अमेठी हे हुए अयोध्या जाएंगी. प्रियंका गांधी के तीन दिवसीय दौरे को लेकर कांग्रेसियों ने खास तैयारियां की हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. मिशन यूपी के तहत उनका दूसरा दौरा शुरु हो रहा है. इस दौरे के लिए उन्होंने खास तैयारियां की हैं. क्योंकि काशी के बाद अब अयोध्या पर उनका फोकस है. यूपी की राजनीति में इन दोनों जगहों को खास महत्व है और दिलचस्प ये है कि उन दोनों जगहों के इर्द गिर्द इन दिनों बीजेपी का राजनीति घूम रही है. प्रियंका गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए एक खास प्लान तैयार किया है.

अयोध्या से मोदी को ललकार देंगी

अयोध्या में प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री मोदी को घेरने की कोशिश करने वाली हैं. प्रियंका ने एक टीम बनाई है जो राहुल गांधी को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने में लगी है. कांग्रेस की दो टीमें यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) युद्ध स्तर पर काम करने वाली हैं. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोनों टीमों को सफलता का टिप्स देंगी.  इसके लिए 29 मार्च का दिन और स्थान अयोध्या तय किया गया है.  

राम नगरी में प्रियंका का कार्यक्रम

प्रियंका गांधी यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की जिला, प्रदेश और जोनल इकाई के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के के बाद बातचीत करेंगी. इस बातचीत में प्रियंका हर कार्यकर्ता से बात करेंगी और पार्टी से जुड़ी बातों पर फीडबैक लेंगी. बूथ लेवल पर राहुल गांधी को कैसे लोकप्रिय किया जाए इसको लेकर प्रियंका गांधी मंथन करेंगी. प्रियंका ने फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप पर बीजेपी से लड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन करने का फैसला भी किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=KFXHH8zulmY

प्रियंका गांधी राम नगरी में रैली और रोड शो के जरिए लोगों से संवाद करेंगी. रायबरेली से प्रियंका का दौरा शुरु होगा और अयोध्या में ये यात्रा खत्म हो रही है. प्रियंका के इस दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं की बेचैनी बढ़ने लगी है. और कई बीजेपी नेताओं ने प्रियंका को लेकर विवादित बयान दिए हैं.

Exit mobile version