भारत ने अंतरिक्ष में बड़ी कामयाबी हासिल की है. डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारत का मिशन शक्ति अभियान कामयाब रहा और भारत दुनिया का चौथा देश बना जिसने ये कामयाबी हासिल की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बताया है कि भारतीय वैज्ञानिकों का अभियान मिशन शक्ति कामयाब रहा है. और अंतरिक्ष में भी भारत महाशक्ति बन गया है. भारत यह क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का सिर्फ चौथा देश है. लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पीएम मोदी ने कहा,
भारत ने एक एंटी सेटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. सिर्फ तीन मिनट में एक लो ऑरबिट लाइव सेटेलाइट को मार गिराया गया. इस अभियान को ‘ऑपरेशन शक्ति’ नाम दिया गया था. ये गर्व का दिन है इसके लिए देश के वैज्ञानिकों को बधाई. यह तकनीक किसी के खिलाफ नहीं बल्कि आत्मरक्षा और क्षेत्रीय शांति सुनिश्चित करने के लिए है.
प्रधानमंत्री ने संदेश देने से पहले ट्वीट करके देश को ये जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उन्होंने कहा था,
‘मेरे प्यारे देशवासियो… आज सवेरे लगभग 11.45-12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा.’
संदेश के साथ प्रधानमंत्री ने कहा था कि लोग टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिये उनका यह संदेश जान सकते हैं. और उन्होंने अपने संदेश में बताया देश अब अंतरिक्ष में भी झंडे गाड़ रहा है.
बताया जाता है कि आज सुबह प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर कैबिनेट की एक बैठक भी बुलाई थी. इसके बाद उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के साथ भी बैठक की थी. इसके बाद से माना जा रहा था कि इस ऐलान का संबंध सुरक्षा मामलों से हो सकता है.