मैक्सिको सीमा पर बनेगी दीवार,पेंटागन ने दी एक अरब डॉलर की मंजूरी

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार बनाने का वादा किया था. ट्रंप के इस वादे को अमल में लाने के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने एक अरब डॉलर को मंजूरी दे दी है.

अमेरिका मैक्सिको की सीमा पर 92 किलोमीटर तक 18 फीट मोटी दीवार बनाने जा रहा है. अमेरिका के रक्षा केंद्र पेंटागन ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की डोनाल्ड ट्रंप की महत्वकांक्षी परियोजना के लिए एक अरब डॉलर (6,891 करोड़ रुपये) की राशि की मंजूरी दे दी है. पेंटागन के कार्यकारी प्रमुख पैट्रिक शनाहन ने कहा,

अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर 92 किलोमीटर तक 18 फीट लंबी दीवार बनाने, सड़क निर्माण व मरम्मत करने और सीमा पर लाइटिंग सिस्टम लगाने के लिए आर्थिक समर्थन देने को कहा था. अमेरिकी सेना के इंजीनियरों के कमांडर को एक अरब डॉलर की रकम संबंधित विभागों को देने के लिए अधिकृत किया है.

एनडीटीवी के मुताबिक अमेरिका के कार्यकारी रक्षा मंत्री शनाहन ने संघीय कानून का हवाला देकर पेंटागन के इस कदम का बचाव किया है. अमेरिका मैक्सिको से होने वाली नशीली पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ये कदम उठा रहा है. आपको बता दें कि मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के मुद्दे पर अमेरिकी संसद के रुख की वजह से ट्रंप ने पिछले महीने आपातकाल की घोषणा की थी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *