Site icon Rajniti.Online

राहुल गांधी का बड़ा एलान, कहा कांग्रेस सत्ता में आई तो 5 करोड़ परिवारों को 72 हजार सालाना देंगे

RAHUL GANDHI

लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने एक बड़ा एलान किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो देश के पांच करोड़ परिवारों के 72 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो हर परिवार को 12 हजार रुपये महीना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार न्याय योजना शुरु करेगी. इस योजना से देश के 20 फीसदी परिवारों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि देश के करीब 25 करोड़ लोग इस योजना से फायदा उठा पाएंगे.

राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बात कही है. उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार आने पर देश में अति गरीब परिवार को 72,000 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे. न्यूनतम बुनियादी आय गारंटी योजना के तहत देश के पांच करोड़ परिवार जिनकी आय 12 हजार रुपये महीने से कम है उन्हें सीधे खाते में 12 हजार रूपये दिए जाएंगे.

एतिहासिक है योजना

न्याय योजना को एतिहासिक बताते हुए राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 12 हजार रुपये की न्यूयतम आय की लकीर खींची जाएगी और इससे कम कमाने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. उनके मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नेतृत्व में बनी समिति ने इस योजना पर पूरा रिसर्च कर लिया है. अब सवाल ये है कि क्या देश के पास इतना बजट है कि वो देश के 5 करोड़ परिवारों को 12 हजार रुपया महीना दे पाए. 

देश में नहीं बनने देंगे दो हिन्दुस्तान

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि वो देश में दो हिन्दुस्तान नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर देश के अमीर लोगों को साढ़े तीन लाख करोड़ कर्जा माफ कर सकती है तो कांग्रेस पार्टी भी देश के गरीबों को गरीबों से बाहर निकालने के लिए न्याय योजना की शुरुआत कर सकती है. राहुल गांधी ने कहा है कि मनरेगा योजना के से गरीबों को फायदा हुआ और अब हम गरीबी को मिटा देंगे.

Exit mobile version