Site icon Rajniti.Online

लोकसभा चुनाव 2019 : आडवाणी की जगह अमित शाह लड़ेंगे चुनाव, मोदी एक बार फिर काशी से मैदान में

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सची में कई सांसदों के टिकट काटे गए हैं. जिनके टिकट कटे हैं उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल हैं. गुरुवार देर शाम जारी हुई बीजेपी की पहली सूची में  केंद्रीय मंत्री और भाजपा के केंद्रीय चुनाव समीति के सचिव जेपी नड्डा ने 184 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.

BJP

पहली सूची में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. सबसे पहला नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है जो इस बार भी काशी से ही मैदान में हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार आडवाणी की सीट गांधीनगर से मैदान में उतर रहे हैं. पहली सूची में आडवाणी का नाम नहीं है. बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है,

BJP

यूपी के 28 उम्मीदवारों का एलान

यूपी के 80 में से 28 उम्मीदवारों के नाम का एलान बीजेपी ने कर दिया है. यूपी की पहली सूची में बीजेपी के 6 मौजूदा सांसदों का टिकट कट गया है. इसमें वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी का भी नाम नहीं है. यानी उनका टिकट कट सकता है.

राजनाथ सिंह एक बार फिर से लखनऊ से मैदान में उतर रहे हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी, ग़ाज़ियाबाद से विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह चुनाव लड़ेंगे. हेमा मालिनी मथुरा से ही चुनाव लड़ेंगी और केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा नोएडा से ही चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि महेश शर्मा और वीके सिंह का उनके क्षेत्र में काफी विरोध था लेकिन इन दोनों नेताओं को टिकट दिया गया है.

पहली सूची में वरुण गांधी और मेनका गांधी का नाम भी नहीं है. कहा जा रहा है कि इन दोनों का टिकट भी कट सकता है. मेनका गांधी पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं और वरुण को वो पीलीभीत से खड़ा करना चाहती हैं. हो सकता है अगली लिस्ट में इन दोनों का नाम आए. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में विधानसभा चुनाव के नतीजों को ध्यान में रखा है. बीजेपी ने पहली सूची में बिहार के सभी 17 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

Exit mobile version