Site icon Rajniti.Online

मोदी के दो मंत्रियों पर भड़के वोटर, कहा ‘प्रत्याशी बदलो नहीं तो वोट से बदल देंगे’

BJP MP

लोकसभा चुनाव बीजेपी कई सांसदों की टिकट काटने की तैयारी कर रही है. ये वो सासंद हैं जिनसे उनके क्षेत्र के मतदाता खफा है. हालात यहां तक खराब हो गए हैं कि वोटर ने साफ कह दिया है कि प्रत्याशी बदलो नहीं तो वोट से बदल देंगे.

मोदी कैबिनेट के दो मंत्रियों से उनके क्षेत्र के वोटर काफी नाखुश हैं. ये मंत्री हैं महेश शर्मा और वीके सिंह. महेश शर्मा गौतम बुद्ध नगर और वीके सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं. गौतम बुद्ध नगर के वोटर तो इतने खफा है कि वो किसी भी कीमत महेश शर्मा को देखना नहीं चाहते. महेश शर्मा के खिलाफ कई जगह पर प्रदर्शन भी शुरु हो गए हैं. वोटर्स का कहना है कि शर्मा ने पांच साल में उनके इलाके में न तो कुछ खास काम किया और न ही वक़्त दिया.

गाजियाबाद से बीजेपी सांसद वीके सिंह से भी लोग नाजार हैं. वीके सिंह सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार 2014 में चुनाव लड़े और मोदी लहर में जीतकर मंत्री भी बने. अब बीजेपी के स्थानीय नेता नहीं चाहते कि उन्हें दोबारा टिकट मिले क्योंकि उनसे जनता काफी नाराज है और कई बीजेपी नेताओं ने उनके विरोध की आवाज बुलंद कर दी है. वीके सिंह राजपूत समुदाय से आते हैं और गाजियाबाद में राजपूत मतदाताओं का काफी दबदबा है. हालात ये है कि इन दोनों ही मंत्रियों को काफी बार उनके ही संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा है.

Exit mobile version