आंध्रप्रदेश: चुनावी सीजन में एक से एक कारनामे किए जा रहे हैं. नेता टिकट की जुगाड़ में लगे हुए हैं. जिन्हें टिकट मिल रहा है वो खुश हैं, जिन्हें नहीं मिल रहा वो बगावत कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश में एक विधायक को टिकट नहीं मिला तो उसने अपनी कलाई काट की और वीडियो बनाकर पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया.
ख़बर आंध्र प्रदेश के पुथलापट्टू विधानसभा क्षेत्र से विधायक एम.सुनील से जुड़ी हुई. एम.सुनील इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. वाईएसआर कांग्रेस से सुनील टिकट की रेस में थे लेकिन आखिरी वक्त में उनका टिकट काट दिया गया. टिकट कटने से आहत विधायक ने अपने हाथ की कलाई काट ली और ‘I Love You’ कहते हुए वीडियो बनाकर पार्टी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी को भेज दिया.
जनसत्ता में मुताबिक 50 वर्षीय एम.सुनील दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और पेशे से डॉक्टर हैं. टिकट नहीं मिलने से वो इतने आहत हुए कि उन्होंने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया और पांच मिनट का वीडियो क्लिप पार्टी मुखिया जगन मोहन रेड्डी को भेज दिया, उन्होंने कहा,
“जगन सर, मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। पांच साल तक मैं आपके पदचिन्हों पर चला, लेकिन मेरा पार्टी की तरफ से मुझे टिकट नहीं मिला। मैंने अपनी जिदंगी को खत्म करने का फैसला कर लिया है।” आगे सुनील कहते हैं, “मैं आपको यह वीडियो अपनी मौत से पहले भेज रहा हूं।”
ज्यादा खून बहने की वजह से एम.सुनील की हालत खराब हो गई है और उन्हें मदनपल्ली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उनकी सेहत मे सुधार है उनकी पत्नी ने बताया पार्टी के भीतर कुछ विपरीत परिस्थितियां पैदा होने की वजह से उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी. उन्होंने पार्टी प्रमुख से मिलने की कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई.