प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम का संसदीय क्षेत्र है. क्या वो अपने पुराने तेवरों के साथ वाराणसी में पीएम मोदी को घेरेंगी ?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्वी यूपी की प्रभारी गंगा यात्रा पर निकल चुकी है. इस यात्रा के दौरान को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक जाएंगी. अपनी इस यात्रा में वो 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. जाहिर है कि इस यात्रा के माध्यम से वो मोदी को टारगेट करने वाली हैं. वाराणसी और गंगा में वो मोदी सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलने वाली हैं. लेकिन क्या आपको बता है कि प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जब अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था तो पूरी बीजेपी में खलबली मच गई थी.
आपको याद होगा जब नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का एलान किया था. तब उन्होंने कहा था कि वो गुजरात के बेटे हैं और यूपी ने उन्हें गोद लिया है. नरेंद्र मोदी के इस बयान पर प्रियंका ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि यूपी को किसी बाहरी की जरूरत नहीं है. अब एक बार फिर से सबकी नजरें इस बात पर टिक गई हैं कि प्रियंका वाराणसी दौरे पर हैं और सबकी नजर उन पर टिकी हुई है कि कैसे वह यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दहाड़ती हैं? इससे पहले प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी तक ही सीमित रहती थीं लेकिन इस बार पूरा पूरब उनके पास है.