लोकसभा चुनाव के एलान के बाद संघ भी सक्रिय हो गया है. संघ ने आगामी चुनाव में प्रचार करने के लिए नया तरीका अपनाया है. खबर ये आ रही है कि संघ के स्वंयसेवक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. कहा जा रहा है वो बिना किसी का नाम लिए प्रचार करेंगे.
संघ आगामी चुनाव में लोगों से मतदान की अपील करेगा. संघ ने इसके लिए खास तैयारी की है. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने अपने कार्यकर्ताओं को ज्यादा जोर लगाने के निर्देश दिए हैं. संघ का कहना है कि वो लोगों को 100 फीसदी मतदान के लिए प्रेरित करेगा. संघ ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो लोगों को जागरण करें और देशहित में सही सरकार चुनने के लिए मतदान करने के लिए कहें.
चुनाव में कड़ी मेहनत करें स्वंयसेवक
नवभारत टाइ्म्स के मुताबिक संघ ने सभी स्वंयसेवकों से कहा है कि अपनी विचारधारा के हिसाब की सरकार चुनने के लिए पूरा जोर लगाएं. संघ ने ग्वालियर में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के जरिए सभी कार्यकर्ताओं को ये संदेश दिया था. इस सभा में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कड़ी मेहनत करने के लिए कह चुके हैं. संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा कि लोगों को मालूम है कि देशहित में क्या करना है.
घर-घर जाकर जागरण पत्र बांटेगा संघ
संघ की प्लानिंग के मुताबिक बूथ के हिसाब से स्वंयसेवकों की टोलियां का गठन होगा वो वह घर -घर जाकर जागरण पत्र बांटेंगे. प्रचार के दौरान किसी का नाम नहीं लिया जाएगा. बस लोगों को मतदान के प्रति उनके दायित्व के बारे में समझाया जाएगा.
संघ का मानना है कि आगामी चुनाव के लिए उसके कार्यकर्ता प्रचार प्रसार के दौरान किसी का नाम नहीं लेंगे. यानी बगैर नाम लिए वो अपनी विचारधारा वाली पार्टी को बढ़ाने का काम करेंगे. संघ का कहना है कि 2014 में माहौल माकूल था लेकिन इस बार मतदाताओं में नाराजगी भी है.