Site icon Rajniti.Online

चेन्नई के जिस कॉलेज में राहुल गांधी ने कहा ‘प्लीज कॉल में राहुल’,उस कॉलेज को क्यों भेजा गया नोटिस ?

rahul-gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का तमिलनाडू दौरा सवालों के घेरे में है. चेन्नई के जिस कॉलेज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रओं के साथ संवाद किया था उस कॉलेज को नोटिस भेजा गया है. कॉलेज से पूछा गया कि बिना अनुमति राजनीति कार्यक्रम की अनुमति कैसे दी गई?

13 मार्च को राहुल गांधी ने चेन्नई के स्टेला मेरिस महिला कॉलेज में छात्राओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने काफी दिलचस्प अंदाज में छात्रों से बात की और कहा कि ‘प्लीज कॉल में राहुल’. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस तरह 3000 महिलाओं के सामने खड़े होकर सवालों के जवाब क्यों नहीं देते?

उन्होंने कहा कि इस समय देश में दो विचारधाराओं के बीच वैचारिक लड़ाई चल रही है. राहुल गांधी का अंदाज लोगों को पसंद आया था. और एक छात्रा जिससे उन्होंने कहा था कि मुझे सिर्फ राहुल कहो वो हिस्सा काफी वायरल भी हुआ. अब कॉलेज को नोटिस मिला है कि और कॉलेज से पूछा गया है कि राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी गई ?

Exit mobile version