Site icon Rajniti.Online

न्यूजीलैंड की एक मस्जिद में गोलीबारी, बाल-बाल बची बांग्लादेशी क्रिकेट टीम

आमतौर पर शांत रहने वाले न्यूजीलैंड की मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान बंदूकधारियों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

न्यूजीलैंड में स्वार्म सेंट्रल क्राइस्ट चर्च इलाके में स्थित दो मस्जिदों में ये गोलीबारी की गई. जब ये गोलीबारी हुई उस वक्त वहां बांग्लादेशी क्रिकेट टीम मौजूद थी. न्यूजीलैंड पुलिस के अधिकारी माइक बुश ने बताया,

पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. मामले की जांच की जा रही है. मस्जिद में विस्फोट के बाद गाड़ी में से आईडी विस्फोटकों को बरामद किया गया और उसे निष्क्रिय किया गया.

न्यूजीलैंड पुलिस का ये भी कहना है ककि अभी भी कई बंदूकधारी शहर में छुपे हो सकते हैं. अभी खतरा टला नहीं है. इस घटना के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा एर्डर्न ने इसे ‘हिंसा की अप्रत्याशित घटना’ बताया,

जसिंडा एर्डर्न ने कहा है कि यह न्यूजीलैंड के लिए काले दिन जैसा है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है लेकिन मुझे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हमलावरों ने न्यूज़ीलैंड में रह रहे शरणार्थियों को चुना है लेकिन मैं उनसे यह कहना चाहती हूं कि ये उनका घर ही है और वे हम में से एक ही हैं.

न्यूजीलैंड के जिस शहर में ये घटना हुई है वहां पर बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी पहुंची हुई थी. मस्जिद में जब बंदूकधारी हमला किया उस समय सुरक्षाअधिकारियों ने खिलाड़ियों सहित बाकी लोगों को मस्जिद से बाह निकाला गया. सभी को भारी सुरक्षा के बीच ओवल मैदान की तरफ लाया गया. इस घटना को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी मोहम्मद इस्लाम ने ट्वीट किया है. बताया जा रहा है कि अगला मैच भी रद्द कर दिया गया है.

Exit mobile version