Site icon Rajniti.Online

क्या 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के बाहर हो जाएगा ब्रिटेन ?

THERESHA ME

ब्रेक्जिट करार के खारिज होने के बाद जो संभावनाएं बन रही हैं उससे लग रहा है कि 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के ही ब्रिटेन बाहर हो जाएगा. ब्रिटेन की संसद ने मंगलवार को प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्जिट करार को खारिज किया था

ब्रिटेन की संसद ने मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्जिट करार को खारिज कर दिया. यूरोपीय संघ ने भी चेतावनी दी कि वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. यूरोपीय संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस परिणाम पर खेद जताया और कहा कि वे जिद पर अड़े सांसदों का वोट जीतने में थेरेसा मे की आगे कोई मदद नहीं कर पाएंगे. करार के खारिज होने के बाद यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के प्रवक्ता ने बताया, इस परिणाम को खेद है.

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर की प्रवक्ता ने भी कहा है कि अब इसका हल लंदन में ही निकलेगा. PTI की खबर के मुताबिक ब्रिटेन की संसद यूरोपीय संघ के साथ हुए समझौते को मंजूर करने में विफल रहती है और यूरोपीय संघ इस पर अधिक समय देने के लिए तैयार नहीं होता है तो ब्रिटेन 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के बाहर हो जाएगा.

Exit mobile version