पांच मैचों ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत तीन मैचों में शिकस्त देकर सीरीज जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे और आखिरी मुकाबले में भारत में 35 रनों से हरा दिया. उस्मान ख्वाजा के शतक और लेग स्पिनर एडम जंपा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेहमानों ने मेजबानों को हरा दिया.
पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय बल्लेबाजी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 237 रन ही बना पई. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 89 गेंदों पर सर्वाधिक 56 रन बनाए. आखिर में भुवनेश्वर कुमार ने 46 और केदार जाधव ने 44 बनाकर सातवें विकेट के लिये 91 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जरूर जगाई लेकिन जिता नहीं सके.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने 46 रन देकर 3 और तेज गेंदबाज पैट कमिन्स, जॉय रिचर्डसन और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर से शानदार शतक लगाया और 106 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 100 रन बनाये. ख्वाजा ने कप्तान एरोन फिंच के साथ पहले विकेट के लिये 76 और पीटर हैंड्सकांब के साथ दूसरे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारियां की.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बहुत जरूरी थी. भारत में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2009-10 में वन-डे सीरीज जीती थी. यानी इस बार 10 साल बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया ने कोई सीरीज जीती है. भारत के लिए ये विश्व कप से पहले आखिरी वन-डे मुकाबला था. ऐसे में पांच मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त के बावजूद लगातार तीन मैचों में हुई हार से टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है. और कोहली सेना के लिए कोटला की हार सबक की तरह है.