प्रधानमंत्री के गढ़ में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया और हुंकार भरी कि जो फितरत की बात करतें हैं उन्हें अपनी फितरत देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिलों की बात करने आई हूं.
लंबे वक्त से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिस बात का इंतजार था वो घड़ी आई और कांग्रेस में महासचिव बनने के बाद वो भाषण देने उतरीं. 11 फरवरी से लखनऊ में उनके रोडशो के बाद से कांग्रेस ही बल्कि हर उस नेता को प्रियंका के भाषण का इंतजार था और प्रियंका ने जब अपना पहला भाषण दिया तो उनके निशाने पर थे पीएम मोदी. पीएम मोदी के गढ़ में उन्हें ललकारने की हिम्मत प्रियंका में थी और उन्होंने बेहद सधे हुए लहजे में बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा,
‘आज देश में हो रहा है उसे देखकर दुख होता है. बड़ी बड़ी बातें करने वालों से पूछिए कि रोजगार का क्या हुआ, महिला सुरक्षा और किसानों का मुद्दों का क्या हुआ. आपकी जागरुकता देश को बनाएगी. जिन लोगों ने रोजगार और आपके खाते में 15 लाख रुपये देने का वचन दिया था उनसे पूछिए वचन का क्या हुआ’
प्रियंका गांधी का भाषण कांग्रेसियों में जोश भरने वाला था. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरुक हों और आपका वोट आपको हथियार है. उन्होंने कहा है कि ये आपका वोट ऐसा हथियार है जिससे किसी को चोट नहीं पहुंचाना, किसी का नुकसान नहीं करना है. उन्होंने कहा कि फिजूल के मुद्दे उठ रहे हैं जो मुद्दे उठने चाहिए उन्हें नहीं उठाया जा रहा.