Site icon Rajniti.Online

लोकसभा चुनाव 2019: सपा ने कुल 9 उम्मीदवारों को एलान किया, मुलायम परिवार के 4 लोग मैदान में

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के दो सूची जारी कर दी हैं. पहली सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम थे और दूसरी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम हैं. समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल किया है. मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से मैदान में उतरेंगे. तो वहीं दूसरी सूची में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की टिकट फाइनल हो गई है.

सपा ने 9 प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए हैं. पूर्व पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को उनकी परंपरागत मैनपुरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सूची में तीन सामान्य और तीन आरक्षित सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. सूची में तीन प्रत्याशी तो मुलायम सिंह यादव के परिवार के ही हैं. दूसरी सूची में डिंपल यादव का नाम भी शामिल है वो कन्नौज से चुनाव लड़ेंगीं.

मुलायम सिंह यादव चार बार मैनपुरी से लोक सभा जीत चुके हैं, वो 2014 में भी यहां से चुनाव जीते थे और बाद में उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि वो आजमगढ़ से भी चुनाव लड़े थे. उन्होंने उस वक़्त अपनी जीती हुई दूसरी सीट आज़मगढ़ अपने पास रखी थी. पहली सूची में मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव को उनकी परंपरागत बदायूं लोक सभा सीट से टिकट दिया गया है. धर्मेंद्र यहां से 2004 से लगातार तीन बार जीत चुके हैं. मुलायम सिंह एक और भतीजे अक्षय को फिरोज़ाबाद सीट से टिकट दिया गया है. अक्षय पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. अक्षय 2014 में फिरोजाबाद से चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे.

इन सीटों के अलावा खीरी लोकसभा सीट से डॉक्टर पूर्वी यादव को टिकट दिया गया है. सुरक्षित सीट हरदोई से उषा वर्मा का नाम फाइनल हुआ है और कन्नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव को फिर से मौका मिला है. इटावा, रॉबर्ट्सगंज और बहराइच सुरक्षित सीटों के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं. इन सीटों से कमलेश कठेरिया, भाईलाल कोल और शब्बीर बाल्मीकि को मैदान में उतारा गया था. कांग्रेस की 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद सपा ने अपनी ये सूची जारी की है.

Exit mobile version