Site icon Rajniti.Online

इमरान खान ने हाफिज सईद की नकेल कसी, जमात-उद-दावा का मुख्यालय सील

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर बढ़ते दवाब के बाद पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. जैश-ए-मोहम्मद के 44 आतंकियों पर कार्रवाई के बाद अब इमरान खान सरकार ने जमात-उद-दावा का मुख्यालय सील कर दिया है.

पाकिस्तान में जितने भी प्रतिबंधित संगठन हैं उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है. हालिया अभियानों के तहत हाफिज सईद के संगठन पर कार्रवाई की गई है. हाफिज सईद मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और उसका आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) कई भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है.

इमरान सरकार ने हाफिज सईद के सगंठन जेडीयू पर के मुख्यालय सील कर दिया गया है. इसके अलावा जेयूडी की ही और शाखा फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के मुख्यालय को भी सील किया गया है. पीटीआई के मुताबिक गुरूवार पाकिस्तान सरकार ने कार्रवाई की है. को पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने मीडिया के साथ ये जानकारी साझा की है. विभाग की ओर स कहा गया है कि

 ‘राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) के तहत सरकार ने लाहौर और मुरीदके में जेयूडी और एफआईएफ के मुख्यालयों को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है.’

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार जेयूडी ही नहीं बल्कि प्रतिबंधित कई और संगठनों की मस्जिदों, मदरसों और अन्य संस्थाओं का नियंत्रण भी अपने हाथों में लेने वाली है. ये भी बताया जा रहा है कि जब अधिकारी जेडीयू के मुख्यालय को सील करने पहुंचे तो सईद और समर्थकों ने इसका विरोध नहीं किया.

आप अपनी राय rajniti.on@gmail.com पर दे सकते हैं

ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी हमसे जुड़िए

Exit mobile version