Site icon Rajniti.Online

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस का ‘हाथ’ पकड़ सकते हैं

ख़बर पक्की है, गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हार्दिक पटेल को कांग्रेस जामनगर लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है.

PTI के हवाले खबर है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया,

गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है.’

कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा था कि जब तक उनके पास जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक उनके पार्टी पॉलिटिक्स में जाने का कोई मतलब नहीं होगा. हार्दिक पटेल कहते आए हैं कि वे पूरे देश में घूम कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे. लेकिन क्या अब हार्दिक की रणनीति बदल रही है और अब वो कांग्रेस में शामिल होकर बीजेपी को घेरने वाले हैं.

बताया गया है कि हार्दिक पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे. इतना ही नहीं वो पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ये इसलिए भी अहम क्योंकि गुजरात पीएम मोदी का गृहराज्य है और कांग्रेस यहां पर पूरा ध्यान दे रही है.

Exit mobile version